रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले General Science(GS) प्रश्न उत्तर सहित, Mock Test, Practice Test, Question Bank, संभावित वस्तुनिष्ठ प्रश्न और साथ ही साथ रेलवे परीक्षा में पिछले 25 सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह जो कि आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा ।
रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB) हेतु सामान्य विज्ञान क्वेश्चन बैंक #2 (General science Question bank for Railway exam)
रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB) हेतु सामान्य विज्ञान क्वेश्चन बैंक #2 (General science Question bank for Railway exam)
![]() |
प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा
- ऊपर के छेद के क्षेत्रफल और उस पर रखे गये वजन पर
- ऊपर के छेद के क्षेत्रफल और उस पर रखे गये वजन पर
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण क्या है ?
- धूल-कण
- धूल-कण
रेफ्रीजरेटर थर्मोस्टेट का क्या कार्य है ?
- एक समान तापमान को बनाये रखना
- एक समान तापमान को बनाये रखना
दूरदर्शन के संकेत के लिए निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल-सकते क्यों ?
- पृथ्वी की सतह वक्राकार है
- पृथ्वी की सतह वक्राकार है
तेल जल के तल पर फैल जाता है क्यों ?
- तेल का पृष्ठ तनाव, पानी से कम है
RRB NTPC General Science Question bank #2
- तेल का पृष्ठ तनाव, पानी से कम है
RRB NTPC General Science Question bank #2
जब 0°C से 10°C तक जल को गर्म किया जाता है, तब जल के आयतन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- पहले बढ़ता है, बाद में घटता है
- पहले बढ़ता है, बाद में घटता है
पास्कल किसकी इकाई है ?
- दाब की
- दाब की
जल का वाष्प में परिवर्तन क्या कहलाता है ?
-भौतिक परिवर्तन
-भौतिक परिवर्तन
क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग कहाँ होता है ?
- रॉकेट प्रौद्योगिकी में
- रॉकेट प्रौद्योगिकी में
लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक क्या होता है ?
- डाईऑप्टर
- डाईऑप्टर
लेंस की फोकस दूरी का मात्रक क्या होता है ?
- मीटर/सेंटीमीटर
- मीटर/सेंटीमीटर
दाब कम होने पर ध्वनि की चाल में कैसा परिवर्तन होता है ?
- अप्रभावित
RRB NTPC Previous Year Questions
- अप्रभावित
RRB NTPC Previous Year Questions
किस सामान्य यंत्र की सहायता से पराश्रव्य तरंगे उत्पन्न की जा सकती है ?
- सोनार (Sonar)
- सोनार (Sonar)
किरचौफ का नियम से आप क्या समझते हैं ?
- अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते है
- अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते है
कान व गले के आन्तरिक भागों को जाँच करने के लिए चिकित्सक किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करते है ?
- अवतल दर्पण
- अवतल दर्पण
घरों में पंखा, बल्ब इत्यादि उपकरण किस क्रम में लगे रहते है ?
- समान्तर क्रम
- समान्तर क्रम
पॉजिट्रॉन की खोज किसने की ?
- एण्डरसन
- एण्डरसन
पृथ्वी द्वारा सूर्य का चक्कर लगाने में किया गया कार्य का मान होता है ?
- शून्य
- शून्य
सर्वप्रथम पराश्रव्य तरंगे डाल्टन द्वारा किस यंत्र से उत्पन्न किया गया था ?
- सीटी
- सीटी
साबुन के बुलबुले किस कारण से रंगीन दिखाई पड़ते हैं ?
- व्यतिकरण
- व्यतिकरण
सूर्य के सबसे समीप स्थित तारा कौन-सा है ?
- प्रोक्सिमा सेंचुरी
- प्रोक्सिमा सेंचुरी
कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोले पर करने का ताप पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- ताप बढ़ जाता है
बिद्युत का सबसे अच्छा सुचालक क्या है ?
- चाँदी
पानी का बुलबुला हवा में किस लैंस की तरह कार्य करता है ?
- अवतल लेंस
- ताप बढ़ जाता है
बिद्युत का सबसे अच्छा सुचालक क्या है ?
- चाँदी
पानी का बुलबुला हवा में किस लैंस की तरह कार्य करता है ?
- अवतल लेंस
किस यंत्र के द्वारा विद्युत धारा मापी जाती है ?
- अमीटर
- अमीटर
भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institule of Science) कहाँ स्थित है ?
- बंगलौर
- बंगलौर
आर्द्र या जलवाष्प मिली वायु का घनत्व शुष्क वायु की तुलना में कैसा होता है ?
- शुष्क वायु का घनत्व अधिक होता है
- शुष्क वायु का घनत्व अधिक होता है
जब किसी वस्तु को दर्पण से ले जाने पर प्रतिबिंब बढ़ता जाता है तो वह किस प्रकार का दर्पण है ?
- अवतल दर्पण
- अवतल दर्पण
समस्थानिक परमाणु में इलेक्ट्रॉन, प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन में क्या सम्बंध होते हैं ?
- इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
- इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
ठण्डे देशों में झीलों का जल जम जाने केबाद भी झील के नीचे के जल का ताप कितना रहता है ?
- 4°C
- 4°C
भूस्थिर उपग्रह का परिक्रमण काल कितने घंटा का होता है ?
- 24 घंटा
- 24 घंटा
जैसे-जैसे वस्तु ठण्डी होती जायेगी उसके ठण्डे होने की दर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
- कमी होगी
- कमी होगी
यदि किसी तार की त्रिन्या आधी कर दी जाये तो उसका प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
- 1/16 गुना हो जाएगा
- 1/16 गुना हो जाएगा
उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए अन्तरिक्ष यात्री किस प्रकार के घड़ी का प्रयोग करते हैं ?
- स्प्रिंग घड़ी
- स्प्रिंग घड़ी
काँच (Glass) को कैसे प्राप्त किया जाता है ?
- सोडियम कैल्सिमय का कार्बोनेट को सिलिका के साथ गर्म करके
- सोडियम कैल्सिमय का कार्बोनेट को सिलिका के साथ गर्म करके
खनिजों एवं अपस्कों से धातु प्राप्त करने की विधि को कहते है ?
- धातुकर्म
- धातुकर्म
अतिशबाजी के दौरान लाल चटक रंग किस कारण होता है ?
- स्ट्रॉशियम (Sr) की उपस्थिति के कारण
- स्ट्रॉशियम (Sr) की उपस्थिति के कारण
भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है ?
- हाइड्रोजन को
- हाइड्रोजन को
नोबेल गैस किसे कहा जाता है ?
- हीलियम
- हीलियम
सर्वाधिक हल्की गैस (तत्व) क्या है ?
- हाइड्रोजन
- हाइड्रोजन
सबसे हल्की धातु क्या है ?
- लीथियम
- लीथियम
सबसे भारी धातु कौनसी है ?
- ओसमियम
- ओसमियम
सबसे कठोर धातु कौनसी है ?
- प्लेटिनम
- प्लेटिनम
सबसे कठोर पदार्थ कौनसा है ?
- हीरा
सर्वाधिक प्रत्यास्थ धातु कौनसी होती है ?
- स्टील
- हीरा
सर्वाधिक प्रत्यास्थ धातु कौनसी होती है ?
- स्टील
गुब्बारों तथा वायुयान के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ?
- हीलियम गैस
- हीलियम गैस
अश्रु गैस है ?
- क्लोरो एसीटोफिनोन
- क्लोरो एसीटोफिनोन
हँसाने वाली गैस है ?
- नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
- नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण है ?
- कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के बाइकार्बोनेट का घुले रहना
- कैल्शियम एवं मैग्नेशियम के बाइकार्बोनेट का घुले रहना
जल में स्थायी कठोरता का कारण है ?
कैल्शियम और मैग्नेशियम के सल्फेट का घुला रहना
कैल्शियम और मैग्नेशियम के सल्फेट का घुला रहना
जल का शुद्ध रूप कौनसा है ?
- वर्षा का जल
- वर्षा का जल
भारी जल (D2O) का अणु भार कितना होता है ?
- 20
- 20
भारी जल का रासायनिक नाम है ?
इ्यूटेरियम ऑक्साइड (D2O)
इ्यूटेरियम ऑक्साइड (D2O)
कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
- सिल्वर आयोडाइड
- सिल्वर आयोडाइड
लोहे के किस रूप में कार्बन की मात्रा न्यूनतम होती है ?
- पिटवाँ लोहा
- पिटवाँ लोहा
जल की स्थायी तथा अस्थायी कठोरता दूर होती है ?
- जल में सोडियम कार्बोनेट मिलकर
- जल में सोडियम कार्बोनेट मिलकर
लोहे का सबसे शुद्ध रूप है कौनसा ?
- पिटवाँ लोहा
- पिटवाँ लोहा
मार्श गैस कहलाता है ?
- मिथेन
- मिथेन
लौह की मात्रा सर्वाधिक किसमें होती है ?
- पालक के पत्तों में (हरी सब्जियों में )
- पालक के पत्तों में (हरी सब्जियों में )
लोहे को जंग से बचाने के लिए चढ़ाई जाती है
- जिंक की परत (गैलवेनाइजिंग
प्रक्रिया द्वारा)
- जिंक की परत (गैलवेनाइजिंग
प्रक्रिया द्वारा)
विद्युत एवं उष्मा का सबसे अच्छा सुचालक कौनसा है ?
- चाँदी
- चाँदी
शुद्धत्तम सोना होता है ?
- 24 कैरेट गोल्ड
- 24 कैरेट गोल्ड
18 कैरेट सोने में शुद्ध सोना कितना होता है ?
- 75%
- 75%
बेवकुफों का सोना कहलाता है ?
- पायराइट्स
- पायराइट्स
लोहा, निकेल एवं क्रोमियम मिश्रधातु है ?
- स्टेनलेस स्टील का
- स्टेनलेस स्टील का
सोल्डर (टॉका) मिश्रण है ?
- सीसा एवं टिन का
- सीसा एवं टिन का
क्वार्टज में होता है ?
- सिलिकॉन और आँक्सीजन
- सिलिकॉन और आँक्सीजन
प्राकृतिक रबर बहुलक है ?
- आइसोप्रीन का
- आइसोप्रीन का
सबसे उत्तम कोयला है ?
- एन्थ्रासाइट
- एन्थ्रासाइट
लोहे को इस्पात में बदलने के लिए क्या मिलाया जाता है ?
- निकेल धातु
- निकेल धातु
कैमरा, दूरबीन के लेंस, विद्युत बल्ब तथा धूप चश्मा में क्या प्रयोग होता है ?
- फिलिन्ट काँच का
- फिलिन्ट काँच का
पारे का प्रमुख अयस्क है ?
- सिनेबार
- सिनेबार
कैल्शियम, पोटैशिय तथा कैडमियम किसके अयस्क है ?
- क्रमशः डोलोमाइट, नाइटर तथा ग्रीनोकाइट
- क्रमशः डोलोमाइट, नाइटर तथा ग्रीनोकाइट
एल-पी॰जी० में गंध के लिए क्या मिलाया जाता है ?
- सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन
- सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन
हीरा का आपेक्षिक घनत्व तथा अपवर्तनांक कितना होता है ?
- क्रमशः 2.2 और 2.417
- क्रमशः 2.2 और 2.417
2 Comments
Railway Bharte exams post is a very helpful for me. Thanks
ReplyDeleteHindireview
Welcome :)
Delete